छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नामांकन के अंतिम दिन बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवारों ने किया शक्ति प्रदर्शन

निकाय चुनाव के लिए नामांकन का शुक्रवार को अंतिम दिन था. नामांकन के दौरान बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवारों ने शक्ति प्रदर्शन कर पर्चा दाखिल किया. टिकट बंटवारे से नाराज बीजेपी के बागी नेताओं ने भी नामांकन भरा है, जिससे पार्टी की मुसीबतें बढ़ गई है.

भाजपा- कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन
भाजपा- कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन

By

Published : Dec 6, 2019, 7:12 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 7:35 PM IST

कांकेर : नगरीय निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन का शुक्रवार को आखिरी दिन था. नामांकन को लेकर कांकेर में पूरे दिन गहमागहमी लगी रही. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन भी किया. दोनों दलों के उम्मीदवारों ने रैली निकालकर नामांकन फॉर्म दाखिल किया. और अपनी अपनी पार्टी की जीत का दावा किया.

नामांकन के अंतिम दिन बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवारों ने किया शक्ति प्रदर्शन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी भी कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने पिछले एक साल में जो विकास कार्य किए है उसका लाभ नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि 'कांकेर को एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करना पार्टी की पहली प्रथमिकता होगी'. साथ ही भाजपा की प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कौशिक ने कहा कि शहर में कई तरह की समस्या आज भी बनी हुई है, पानी के लिए आज भी लोग परेशान है, ऐसे ही मूलभूत समस्याओं को दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन
नामांकन को लेकर भाजपा के सभी प्रत्याशी अपने-अपने वार्डों के समर्थकों के साथ रैली में निकले थे. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के सभी 21 वार्ड के प्रत्याशी एक साथ पुराने कम्युनिटी हॉल से नामांकन जमा करने पहुंचे थे. अंतिम दिन दोनों ही पार्टियों ने जोरदार तरीके से शक्ति प्रदर्शन किया. दूसरी तरफ कांकेर के निकाय चुनाव में नागरिक संघर्ष मोर्चा ने भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. जिससे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.

बागियों ने बढ़ाई बीजेपी की चिंता

भाजपा के बागी नेताओं ने तीन वार्डों से नामांकन दाखिल किया है

  • बरदेभाटा से बीजेपी के वर्तमान पार्षद ईश्वर नाग ने टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है.
  • वहीं संजय नगर वार्ड से टिकट मिलने के बाद फिर दूसरे को टिकट दिए जाने से बीजेपी से नाराज चित्ररेखा जैन ने भी निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है.
  • इसके अलावा अनपूर्णा पारा से टिकट मिलने के बाद दूसरे प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया गया, लेकिन टिकेंद्र ने अपने भाई को निर्दलीय मैदान में उतार दिया है. इससे यहां भी भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है.
Last Updated : Dec 6, 2019, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details