कांकेर: जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़ किया. चोरी के 4 आरोपियों को कांकेर पुलिस ने धर दबोचा है. चोरों के बास से 20 बाइक जब्त की गई है. बाइक की कीमत करीब 11 लाख है. कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने इस गिरोह के पकड़े जाने का खुलासा किया है. आरोपियों ने जेल में रहकर बाइक चोरी करने की योजना बनाई थी.
कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि कांकेर थाना क्षेत्र में कुछ दिनों से बाहरी व्यक्तियों द्वारा सस्ते दामों में बाइक बेचने की सूचना मिली थी. कांकेर पुलिस और साइबर की विशेष टीम बनाकर चोरी के वाहनों की तलाश के लिए टीम बनाई गई. टीम को सूचना मिली कि 4 लोग चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे हैं. इन चार लोगों में कोंडागांव के पराली का रजनू कोर्राम, बीजापुर के पींडुमपाल का राजेश एंड्रिक शामिल है. सभी आरोपियों की घेराबंदी कर पूछताछ की गई.
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लगभग दो वर्षों से बाइक चोरी कर रहे हैं. उन्होंने अपने अन्य साथी आरोपी नरेश कावड़े निवासी साल्हेभाट पीढ़ापाल थाना कांकेर और राकेश हिड़को निवासी धनतुलसी पीढ़ापाल थाना कांकेर के साथ मिलकर चोरी करना कबूल किया. आरोपियों ने कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर और अन्य स्थानों से चोरी करना स्वीकार किया. आरोपियों की निशानदेही पर 20 बाइक जब्त की गई है.
छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग का छापा: 3 दिन से कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश