छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर के बड़गांव में कोटरी नदी पुल पर हादसा, पुलिस गाड़ी की टक्कर से 3 की गई जान, भागने के चक्कर में आरोपी ने घुमा दी थी स्टेयरिंग - कांकेर के बड़गांव में कोटरी नदी पुल पर हादसा

Accident on Kotri river bridge in Kanker: कांकेर में कोटरी नदी पुल पर हुए हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया है.

Bike rider dies due to collision with police vehical in Kanker
कांकेर में पुलिस गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार की मौत

By

Published : Mar 3, 2022, 10:21 AM IST

कांकेर:जिले के पखांजुर इलाके में बीती रात हुए हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. हादसे के बाद बड़ी संख्या में मृतकों के परिजन और ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र के बाहर हंगामा किया. पुलिस के जवान स्कोर्पियो से जिस आरोपी को जेल लेकर जा रहे थे. उस आरोपी ने नदी के पुल पर मौका देखकर गाड़ी की स्टेयरिंग घुमा दी. जिससे गाड़ी बाइक से भिड़ गई और बाइक सवार नदी में गिर गए. हादसे के तुरंत बाद एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि दो युवक नदी में डूब (Youth drowned in Kotri river of Kanker) गए थे. सुबह उन दोनों युवकों की लाश नदी से मिली है.

रायपुर में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपियों को 20-20 साल की सजा

भागने के चक्कर में आरोपी ने गाड़ी की घुमा दी थी स्टेयरिंग (Accident on bridge of Kotri river in Badgaon Kanker)

बुधवार को पुलिस टीम धारा 151 के आरोपी को जेल दाखिल करने लेकर आ रही थी. बड़गांव के नजदीक कोटरी नदी पुल पर आरोपी ने फरार होने की नीयत से गाड़ी के ड्राइवर के हाथ से छीन कर स्टेयरिंग घुमा दी. जिससे पुल से गुजर रहे बाइक सवार गाड़ी की चपेट में आ गए. बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दो युवक नदी में जा गिरे. नदी में 15 फीट से ज्यादा पानी होने के कारण देर रात तक रेस्क्यू टीम को युवकों का पता नहीं चल पाया. हादसे में दो पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं. घायलों को बड़गांव के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. जहां ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई है और जमकर हंगामा हुआ. मौके पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. सुबह दोनों डूबे युवकों का शव नदी में मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details