कांकेर: जिले में नक्सली, जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. सिकसोड थाना अंतर्गत अन्तागढ़ कोयलीबेड़ा मार्ग में भी नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाया था. सर्चिंग के दौरान जवानों को इसकी जानकारी मिली. जिसके बाद बीएसएफ की टीम बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची. बीएसएफ की टीम ने रास्ते में लगे आईईडी को निकाला और निष्क्रिय किया. नक्सली अक्सर इलाके में पुल-पुलियों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाते हैं. इस तरह नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई.
कांकेर में दूसरी बार टली दहशत की साजिश, नक्सलियों के मंसूबे नाकाम
कांकेर में एक बार फिर नक्सलियों की साजिश नाकाम हो गई है. सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से यह मुमकिन हुआ. सुरक्षाबलों ने कोयलीबेड़ा के सिकसोड से तीन किलो का आईईडी बरामद किया है. बीएसएफ के बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को निष्क्रिय किया. कांकेर में एक सप्ताह में दूसरी बार आईईडी बरामद हुआ है
सिकसोड से आईईडी हुआ बरामद: कांकेर जिले में सिकसोड थाना क्षेत्र है. यहां जिला बल और बीएसएफ बटालियन की संयुक्त पार्टी सर्चिंग पर निकली थी. इस टीम को आईईडी लगाने की सूचना मिली थी. नक्सलियों ने ये आईईडी सुरक्षा में लगे जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्लांट किया था.
ये भी पढ़ें: कांकेर में आईईडी बरामद, नक्सली साजिश नाकाम
नक्सलियों को लगा झटका: अन्तागढ़ कोयलीबेड़ा मुख्य मार्ग में सिकसोड गांव के पास मुख्य मार्ग से 15 मीटर दूर नक्सलियों ने 3 किलो का आईईडी लगाया था. नक्सली अक्सर विकास कार्यों को प्रभावित करते हैं. वो ग्रामीणों को धमकाकर पुल और सड़क निर्माण कार्य में शामिल नहीं जाने की धमकी भी देते हैं. इससे पहले भी कांकरे में एक आईईडी बरामद किया गया था. रावघाट इलाके में सुरक्षाबलों को पांच किलो का आईईडी मिला था. जिसे डिफ्यूज किया गया. एक सप्ताह के अंदर दो बार नक्सलियों ने साजिश रची. लेकिन सुरक्षाबलों की तत्परता से यह घटना टल गई.