छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhupesh Baghel program today: भूपेश बघेल कांकेर को 183 करोड़ से ज्यादा की देंगे सौगात - कांकेर में विकासकार्यों का लोकार्पण

Bhupesh Baghel Kanker tour: सीएम भूपेश बघेल इस समय अलग-अलग क्षेत्रों का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं. रविवार को सीएम कांकेर को करीब 200 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात देंगे.

Bhupesh Baghel will be on tour of Kanker on Sunday
भूपेश बघेल

By

Published : Apr 23, 2022, 10:10 PM IST

कांकेर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को कांकेर जिले के चारामा मिनी स्टेडियम में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जिले के लिए करोड़ों की लागत से विकासकार्यों का लोकार्पण करेंगे. सीएम दोपहर 12 बजे हेलाकॉप्टर से रायपुर से निकलेंगे. साढ़े 12 बजे के आसपास चारामा पहुंचेंगे. मिनी स्टेडियम और हायर सेकेण्डरी स्कूल चारामा में आयोजित राजीव मितान क्लब और महिला शक्ति सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल होंगे. (Bhupesh Baghel Kanker tour )


कांकेर में विकासकार्यों का लोकार्पण: कांकेर के चारामा में सीएम 183 करोड़ 6 लाख रुपये के विकासकार्यों का लोकापर्ण और भूमिपूजन करेंगे. इनमें 64 करोड़ 22 लाख रुपये के 35 विकासकार्यों का भूमिपूजन और 118 करोड़ 84 लाख रुपये के 40 कार्यों का लोकार्पण शामिल है. कार्यक्रम के बाद सीएम दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर बालोद जिले के गुण्डरदेही के लिए रवाना हो जाएंगे.

छत्तीसगढ़ की पहली हाईटेक सब्जी मंडी दुर्ग के धमधा ब्लॉक में खुली

भूपेश बघेल का विधानसभा वार दौरा: जमीनी स्तर पर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा के लिए भूपेश बघेल चार मई से विधानसभावार दौरा शुरू कर रहे हैं. 18 मई से 2 जून के बीच सीएम बस्तर संभाग में रहेंगे. इस दौरान 2 जून को भूपेश बघेल कांकेर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details