कांकेर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नरहरपुर ब्लॉक के भन्सुली गांव पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर वोट देने की अपील की. इस दौरान सीएम विधायकों को सांसद का टिकट देने के सवाल पर सफाई देते हुए भी नजर आए.
बीरेश ठाकुर के लिए सीएम बघेल ने मांगे वोट, बोले- 'युवा नेतृत्व के दम पर मिलेगी जीत' - BHUPESH BAGHEL
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नरहरपुर ब्लॉक के भन्सुली गांव पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर वोट देने की अपील की.
भूपेश बघेल ने कहा कि 'हम सत्ता से बाहर हैं, ऐसे में युवा चेहरों को मौका देना जरूरी था. कांग्रेस ने युवा चेहरों को सांसद का प्रत्याशी बनाया है'. उन्होंने यह भी कहा कि 'हम लगातार चुनाव हारते रहे थे, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में युवा नेतृत्व उभरकर आया है. उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर मौका देना जरूरी था'. बघेल ने कहा कि 'हमारे पास अभी लोकसभा की मात्र एक सीट ही है. इस बार युवा नेतृत्व के दम पर सभी सीट जीत कर आएंगे'.
प्रदेश के मुखिया ने कहा कि 'भाजपा अपने सांसदों का टिकट जिस तरह से काट रही है, इससे साफ है कि वो डरी हुई है और टिकट के लिए उसमें अंदरूनी कलह मची हुई है.