छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गुरदीप सिंह ढींढसा बने भानुप्रतापपुर परिवहन संघ के अध्यक्ष

कांकेर के भानुप्रतापपुर परिवाहन संघ के चुनाव में गुरदीप सिंह ढींढसा ने जीत दर्ज की है. भानुप्रतापपुर परिवहन संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और सह सचिव पद के लिए दो खेमों में सीधा मुकाबला था.

Bhanupratappur Transport Association elections
भानुप्रतापपुर परिवहन संघ चुनाव

By

Published : Jul 19, 2020, 9:40 AM IST

कांकेर:भानुप्रतापपुर परिवहन संघ के चुनाव में गुरदीप सिंह ढींढसा ने जीत दर्ज की है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर मुकेश ठाकुर ने बाजी मारी है. भानुप्रतापपुर परिवहन संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और सह सचिव पद के लिए दो खेमों में सीधा मुकाबला था.

परिवहन संघ का चुनाव शनिवार को तहसीलदार और निर्वाचन अधिकारी आनंद राम नेताम की देखरेख में संपन्न हुआ. सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो दोपहर 2 बजे तक चला. जिसमें परिवहन संघ के 318 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लंबे अरसे के बाद हुए परिवहन संघ चुनाव को लेकर नगर में काफी सरगर्मी थी और पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा का विषय बना हुआ था. इस चुनाव में दो खेमों के लोग आमने-सामने थे. सभी पदों के लिए दो-दो प्रत्याशी मैदान में थे, चुनाव में दोनों खेमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, एक खेमे को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सह सचिव के पद पर जीत मिली तो वहीं दूसरे खेमे में कोषाध्यक्ष और सचिव पद गई.

पढ़ें- छत्तीसगढ़: सार्वजनिक जगह पर थूके तो 100 रु और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं फॉलो की तो लगेगा 200 रुपए जुर्माना

अध्यक्ष पद के लिए गुरदीप सिंह ढींढसा को 170 मत मिले वहीं गुरलाल सिंह रंधावा को 147 मत ही मिले. इधर, उपाध्यक्ष पद पर मुकेश ठाकुर को 195 मत मिले, वहीं मनीष एस को 121 मत ही मिले. सचिव पद के लिए संतोष पारख 163 मत और दीपक गजेंद्र को 152 मत मिले. सह सचिव के लिए पंकज संचेती 192 मत किशन सोनी 125 मत मिले. इसके अलावा कोशाध्यक्ष में अरविंद जैन 182 मत और हितेश तिवारी को 136 मत मिले.

विजयी प्रत्याशियों ने की पूजा
निर्वाचन अधिकारी से चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया गया. इसके बाद विजय हुए सभी प्रत्याशियों अपने समर्थकों के साथ हनुमान मंदिर में जाकर संयुक्त रूप से पूजा की. जिसके बाद विजयी जुलूस निकाला गया. जीतने के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष गुरदीप सिंह और उपाध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए कहा कि वे अपने घोषणा पत्र में शामिल सभी वादों को पूरा करेंगे. चुनाव भले ही दो गुटों में हुआ है, लेकिन इसके बाद सभी पदाधिकारी मिलकर एक साथ काम करते हुए सदस्यों के हितों के लिए काम करेंगे. नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाढी ने भानुप्रतापपुर परिवहन संघ के सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बेहतर तरीके से काम करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details