कांकेर :भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर सभी दल तैयारी कर रहे हैं.लेकिन इसी बीच सर्व आदिवासी समाज (sarva aadiwasi samaj contest elections ) ने कांग्रेस समेत बीजेपी के लिए मुश्किलें पैदा कर दी है. सर्व आदिवासी समाज ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में खुद के उम्मीद्वार उतारने का ऐलान किया है. सर्व आदिवासी समाज ने आरक्षण को अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है.सर्व आदिवासी समाज की माने तो वो इस उपचुनाव में हर गांव से अपने उम्मीदवारों को खड़ा करके चुनाव लड़वाएगा.ताकि उनके समाज का वोट किसी भी दल को ना मिले.
हर गांव से खड़ा होगा प्रत्याशी : कांकेर में सर्व आदिवासी समाज ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर बड़ी बातें कहीं. समाज के अध्यक्ष जीवन ठाकुर ने कहा कि '' समाज का राजनीतिक इस्तेमाल हो रहा है . भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सर्व आदिवासी समाज प्रत्येक गांव से नामांकन फॉर्म भरा जाएगा. भानुप्रतापपुर अभी हाल में छत्तीसगढ़ की राजनीति का हब बन गया है. बड़े-बड़े नेताओं का वहां जमावड़ा लग रहा है. ऐसे में समाज चाहे 500 गांव क्यों ना हो हर गांव से एक प्रत्याशी खड़ा करेगा. जिसे कोई भी राजनीतिक दल हमारा वोट परसेंट ना घटा सके.