कांकेर: भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने ब्रम्हानंद नेताम को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने 5 नामों का पैनल शीर्ष नेतृत्व के पास भेजा था, जिसमें अब अंतिम मुहर लग गई है. Bhanupratappur byelection 2022
यह भी पढ़ें:भानुप्रतापपुर उपचुनाव 2022: सावित्री मंडावी के समर्थकों ने लिया नामांकन फॉर्म
मनोज मंडावी को पहले हरा चुके हैं ब्रह्मानंद नेताम: ब्रह्मानंद नेताम भानुप्रतापपुर से साल 2008 में विधायक रह (Brahmanand Netam) चुके हैं. मनोज मंडावी को एक बार हरा चुके हैं. आदिवासी संगठनों में इनकी पैठ अच्छी मानी जाती है. इस बार भाजपा आदिवासी आरक्षण के मुद्दे के साथ चुनाव में है.
ब्रह्मानंद नेताम का सियासी सफर: ब्रह्मानंद नेताम 2005 में कसावाही गांव के सरपंच चुने गए थे. इसके बाद से ही वे लगातार भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय रहे. भाजपा में चारामा मंडल के अध्यक्ष रहे. 2008 में भाजपा की टिकट पर भानुप्रतापपुर से 15479 मतों से जीतकर विधायक बने. 2010 से 2013 तक भाजपा राष्ट्रीय युवा मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य और भाजपा मजदूर संगठन में राष्ट्रीय मंत्री रहे. वर्तमान में ब्रह्मानंद नेताम भाजपा आदिवासी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर हैं.
कब दाखिल करेंगे नामांकन: प्रदेश भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक ब्रह्मानंद नेताम 17 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के दौरान प्रदेश भाजपा के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे.