रायपुर: Bhanupratappur Bye Election 2022 भानुप्रतापपुर उपचुनाव का दंगल धीरे धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी की सीधी टक्कर है. दोनों पार्टियों की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा के बाद नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बीजेपी ने भानुप्रतापपुर से ब्रह्मानंद नेताम को उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस ने दिवंगत मनोज मंडावी की पत्नी को टिकट दिया है. Political equation of Bhanupratappur assembly seat पांच नवंबर 2022 को भानुप्रतापपुर उपचुनाव का ऐलान हुआ था. यहां पांच दिसंबर को वोटिंग होनी है. यह सीट कांग्रेस विधायक मनोज मंडावी के निधन के बाद खाली हुई थी. भानुप्रतापपुर उपचुनाव में गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को यहां परिणाम आएंगे. यहां दोनों दलों ने ताकत झोंक दी है. प्रदेश बीजेपी के आला नेता यहां पहुंच रहे हैं. जबकि कांग्रेस की तरफ से भी पार्टी के बड़े चेहरों का यहां दौरा जारी है. रविवार को पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भानुप्रतापपुर में थे. यहां उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार पर निशाना साधा और कई गंभीर आरोप लगाए. जानकारों की मानें तो आदिवासी वोट जिस तरफ जाएगा. उस दल की जीत यहां होगी.
ब्रह्मानंद नेताम पहले भी यहां लड़ चुके हैं चुनाव: बीजेपी ने पांच नामों में से ब्रह्मानंद नेताम का नाम फाइनल किया और उनके उपर भरोसा जताया. ब्रह्मानंद नेताम इससे पहले भी भानुप्रतापपुर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. उन्होंने साल 2008 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी और मनोज मंडावी को हराया था.साल 2013 और साल 2018 में मनोज मंडावी ने यहां जीत दर्ज की थी. इस बार बीजेपी ने ब्रह्मानंद नेताम पर इसलिए भरोसा जताया है क्योंकि माना जाता है कि नेताम की आदिवासी वोट बैंक पर अच्छी पकड़ है. पूर्व सीएम रमन सिंह सहित बीजेपी के बड़े नेता ब्रह्मानंद नेताम के नामांकन में शामिल थे. प्रदेश बीजेपी की तरफ से यहां बड़े नेताओं का आने का सिलसिला जारी है. chhattisgarh by election news
कांग्रेस की तरफ से सावित्री मंडावी उम्मीदवार: भानुप्रतापपुर सीट से कांग्रेस ने अपने दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को टिकट दिया है. सावित्री मंडावी एक शिक्षिका थीं. टीचिंग प्रोफेशन को छोड़कर उन्होंने राजनीति का रास्ता चुना है. राजनीति में वह नई हैं लेकिन पति के राजनीतिक सफर और उनकी विरासत को देख चुकी हैं. कांग्रेस ने सावित्री मंडावी के नामांकन के दिन शक्ति प्रदर्शन किया था. सीएम भूपेश बघेल खुद उनके नामांकन में शामिल रहे थे.
ये भी पढ़ें: भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर विशेष सत्र की टाइमिंग पर विपक्ष के सवाल, सरकार का पलटवार