कांकेर: अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी के अपहरण की शिकायत लोहत्तर थाना सहित चुनाव आयोग में की है. आज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचकर लिखित शिकायत की है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा उनके प्रत्याशी का अपहरण किये जाने की आशंका जाहिर की है. भानुप्रतापपुर उपचुनाव 2022 में आम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी के रूप में शिवलाल पुडो को उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया गया था. Bhanupratappur by election 2022
अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया ऑफ इंडिया के प्रभारी ने कांग्रेस पर साधा निशाना: अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रभारी बस्तर संभाग रूपधर पुडो ने आरोप लगाया कि "23 नवम्बर 2022 को उन्हें उनके घर से कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके घर से उठा (Bhanupratappur by election candidate kidnapped) लिया गया है. सम्पर्क न होने के कारण उनका लोकेशन पता नहीं चल पाया. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशियों को खरीद फरोख्त कर अपने पक्ष में करने का प्रयास किया गया. ऐसे ही शिवलाल पुडो, जो हमारा प्रत्याशी था, उन्हें भी डरा धमकाकर अपने पक्ष में करने का प्रयास किया गया.शिकायत में आरोप लगाया है कि "कांग्रेस की नीति रही है कि जो भी उम्मीदवार या उनके विरोधी पार्टी में मजबूत नजर आया, उसको साम, दाम, दण्ड, भेद की नीति अपनाकर अपने पक्ष में करने का प्रयास किया गया.