कांकेर : भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी के लिए गांव-गांव में शपथ दिलाने का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. जहां एक ओर शपथ मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. तो दूसरी ओर समाज के ही एक दूसरे धड़े ने इसका खुलकर विरोध किया है उन्होंने कांग्रेस के भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताओं पर लगाए गए रेप के आरोपी का समर्थन दिए जाने का आरोप समाज प्रमुखों पर लगाया है. जिसका आदिवासी समाज के ही लोगों ने विरोध किया है. साथ ही भानुप्रतापपुर उपचुनाव में स्वतंत्र होकर मतदान करने की अपील की है. (Tribal society divided into two factions )
कहां हुई बैठक :आदिवासी समाज की बैठक चारामा ब्लॉक के पुरी गांव में हुई. बैठक के बाद सर्व आदिवासी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश भास्कर ने कहा कि समाज की तरफ से यह निर्णय लिया गया है. सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी हैं जो तथाकथित रूप से वीडियो जारी कर बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के ऊपर लगे आरोप का समर्थन कर गिरफ्तारी के लिए पहुंची झारखंड पुलिस का विरोध कर रहे हैं. इस दौरान कंडरा समाज के कोषाध्यक्ष केशव शोरी, हलबा समाज के पूर्व अध्यक्ष कुंवर सिंह पूजारी ने कहा कि चुनाव में किसी भी प्रत्याशी या आपराधिक कृत्य करने वालों के साथ हम खड़े नहीं हैं.मतदाता स्वतंत्र हैं वह अपने हिसाब से प्रत्याशी को मतदान कर सकते हैं. इस तरह शपथ दिलाना बिल्कुल गलत है.