छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhanupratappur By Election 2022 :सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी ने भरा नामांकन - ब्रम्हानंद नेताम

Bhanupratappur By Election 2022 भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है.आपको बता दें कि कांग्रेस और बीजेपी के अलावा इस बार सर्व आदिवासी समाज ने भी अपने बीच के प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने की बात कही थी. जिसके बाद भानुप्रतापपुर उपचुनाव रोचक हो गया है.

सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी ने भरा नामांकन
सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी ने भरा नामांकन

By

Published : Nov 17, 2022, 12:55 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 1:20 PM IST

कांकेर :भानुप्रतापपुर उपचुनाव में आदिवासी समाज अध्यक्ष जीवन ठाकुर (Tribal society president Jeevan Thakur) ने नामांकन दाखिल किया है. समाज के और भी लोग पहुंच कर आज नामंकन दाखिल दाखिल करेंगे . उपचुनाव में आदिवासी समाज की ओर से 48 लोगों ने अब तक नामंकन खरीदा है. समाज के अध्यक्ष जीवन ठाकुर का कहना है कि '' समाज चुनावी मैदान में कूद चुकी है. उन्होंने नामंकन दाखिल कर दिया है.समाज की ओर से और भी लोग नामांकन दाखिल करने पहुंच रहे हैं.''


कांग्रेस और बीजेपी से कौन हैं प्रत्याशी :दिवंगत नेता मनोज सिंह मंडावी के निधन के बाद खाली हुई भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. मंगलवार को जहां बीजेपी ने पूर्व विधायक ब्रम्हानंद नेताम को प्रत्याशी बनाया है. तो वहीं कांग्रेस पार्टी में लंबे समय से चल रहे मंथन पर विराम लगा और पूर्व विधायक दिवंगत नेता मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. गुरुवार सुबह 11 बजे भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम और कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा के साथ नामांकन दाखिल करेंगी. मुख्यमंत्री सभी मंत्री,विधायक,संसदीय सचिव सहित प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे.Bhanupratappur By Election 2022

Last Updated : Nov 17, 2022, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details