Bhanupratappur By Election 2022 : भानुप्रतापपुर उपचुनाव में इस बार सर्व आदिवासी समाज भी किस्मत आजमा रहा है. आरक्षण में कटौती के विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने इस उपचुनाव में अपने प्रत्याशियों को खड़ा किया है. इसी कड़ी में समाज के अध्यक्ष जीवन ठाकुर में नामांकन दाखिल किया है.वहीं कांग्रेस की प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने भी नामांकन दाखिल करने से पहले पूजा अर्चना की.
पैतृक गांव में की पूजा अर्चना :भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी पैतृक गांव नाथियाँ नवागांव में पहुंचकर पूजा अर्चना की. इस दौरान सावित्री मंडावी के साथ कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा भी मौजूद थे. स्वर्गीय मनोज मंडावी के गृह परिसर में बने मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद सावित्री मंडावी नामांकन के लिए निकली. (savitri mandavi files nomination today)
सावित्री मंडावी भानुप्रतापपुर विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष रहे दिवांगत नेता मनोज मंडावी की पत्नी हैं. वह पेशे से एक शिक्षक के पद पर कालीबाड़ी रायपुर में पदस्थ थीं. मनोज मंडावी के निधन के बाद उन्होंने 3 नवम्बर को इस्तीफा दिया. इस्तीफा 5 नवम्बर को स्वीकार कर लिया गया. इसके बाद से उनके चुनाव मैदान में कूदने की अटकलें तेज हो गई थी.