छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

bhanupratappur by election 2022 : बीजेपी नेताओं पर ब्रह्मानंद नेताम को छिपाने का आरोप

कांकेर में भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर अब कांग्रेस हमलावर हो गई है. झारखंड पुलिस ने ब्रह्मानंद की तलाश में कई जगह दबिश दी है.लेकिन वो नहीं मिले.लिहाजा पुलिस ने घर में नोटिस चिपकाकर एक बार फिर तलाशी अभियान चलाया है. वहीं अब बीजेपी के नेताओं पर ब्रह्मानंद को छिपाने का आरोप कांग्रेस ने लगाया है.

bhanupratappur by election 2022
बीजेपी नेताओं पर ब्रह्मानंद नेताम को छिपाने का आरोप

By

Published : Nov 29, 2022, 2:45 PM IST

कांकेर:छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह (Congress spokesperson RP Singh) ने कांकेर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम और पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरपी सिंह ने मांग की है कि दुष्कर्म के आरोपी ब्रह्मानंद नेताम के गिरफ्तारी से बचाने के लिए छिपाने वाले बीजेपी नेताओं रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए. (BJP leaders accused of hiding Brahmanand Netam)

बीजेपी नेताओं पर ब्रह्मानंद नेताम को छिपाने का आरोप

पुलिस आई तो भाग रहे ब्रह्मानंद :आरपी सिंह ने कहा कि बीजेपी के नेता बृजमोहन अग्रवाल कहते हैं कि ब्रह्मानंद नेताम को पुलिस गिरफ्तार करके दिखाए.लेकिन जब उनको गिरफ्तार करने के लिए झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) कांकेर पहुंच चुकी है तो वो भागे भागे फिर रहे हैं.20 नवंबर को पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भी बताया था कि बीजेपी का प्रत्याशी एक फरार आरोपी है.जिसके ऊपर नाबालिग से गैंगरेप करने के आरोप लगे हैं. बलात्कार पॉक्सो एक्ट और अनैतिक देह व्यापार एक नाबालिग बच्ची को धकेलने जैसा गंभीर अपराध टेल्को थाना में दर्ज है.''

प्रत्याशी का नाम वापस ले सकती थी पार्टी : कांग्रेस प्रवक्ता के मुताबिकभारतीय जनता पार्टी यदि चाहती तो 21 तारीख को नाम वापसी के दिन अपने अपराधी प्रत्याशी का नाम वापस ले सकती थी. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने एक अपराधी को अपना प्रत्याशी बनाया. यह बताता है कि भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता कहां तक गिरी हुई है. जब चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ी तो हमने निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायत भी की. उनका नामांकन निरस्त किया जाए. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के चुनाव संचालक बृजमोहन अग्रवाल ने चुनौती दी. झारखंड पुलिस में अगर दम है तो आकर गिरफ्तार कर ले. अब जब झारखंड पुलिस आ गई है. तो है तो वह क्यों भागे भागे फिर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड पुलिस को ब्रह्मानंद की तलाश, जनसंपर्क करते तस्वीर आई सामने

''पुलिस तलाश रही लेकिन भाग रहे ब्रह्मानंद '' :आरपी सिंह की माने तो पुलिस ने जाकर आरोपियों के घर में नोटिस चिपकाया है. शान कहां गई है. आइए गिरफ्तारी दीजिए कानून का सामना कीजिए. इसके अलावा जो सबसे गंभीर विषय है. हमारे जिला प्रवक्ता सुनील गोस्वामी ने बताया कि '' भारतीय दंड संहिता इसमें आईपीसी धारा 212 के तहत किसी भी अपराधी को छिपाना कानूनन अपराध है और यह काम बीजेपी के नेता कर रहे हैं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details