कांकेर: कांकेर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अंतर्राज्यीय सीमावर्ती जिला समन्वय की बैठक हुई. बस्तर संभाग के कमिश्नर समेत पुलिस के आला अधिकारी और कांकेर की सीमा से सटे जिलों के अधिकारी इस अहम बैठक में मौजूद रहे. बस्तर संभाग के कमिश्नर श्याम धावड़े एवं पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी की अध्यक्षता में अंतर्राज्यीय सीमावर्ती जिला समन्वय की बैठक ली गई. इस मीटिंग में धमतरी, कोण्डागांव, नारायणपुर, मानपुर-मोहला के कलेक्टर, एसपी एवं महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिला के पुलिस अधिकारी मौजूद थे. बैठक में कानून एवं व्यवस्था संबंधी तैयारियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई. अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए.Bhanupratappur assembly by election
एंटी सोशल एलिमेंट पर कार्रवाई के निर्देश: बस्तर कमिश्नर श्याम धावड़े ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है. जिसका पालन सुनिश्चित किया जाए. Upcoming Assembly Polls In Chhattisgarh असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए. राजस्व एवं पुलिस अधिकारी अपने दायित्वों का भली भांति निर्वहन करें. मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन तथा मतदान केन्द्रों का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाए. मतदान केन्द्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प की व्यवस्था हो.अधिकारी कर्मचारियों को निर्वाचन का अच्छा प्रशिक्षण दिया जाए. संपत्ति विरूपण की कार्रवाई की जाए. चुनाव के लिए नियुक्त सभी अधिकारी कर्मचारी अपने अपने दायित्वों का भली भांति निर्वहन करते हुए बेहतरीन ढंग से कार्य करें.border district coordination meeting in Kanker