छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: मुख्य सचिव के दौरे से पहले रात के अंधेरे में कराया गया मजदूरों से काम - कांकेर दौरे पर आरपी मंडल

कांकेर में अधिकारियों ने मुख्य सचिव आरपी मंडल के दौरे के डर से, आधी रात को ही अधूरे निर्माण को पूरा कराने के लिए मजदूरों को काम में लगा दिया.

kanker district administration news
मजदूरों से रात मे कराया गया निर्माण कार्य

By

Published : Jun 5, 2020, 2:18 PM IST

कांकेर:मुख्य सचिव आरपी मंडल शुक्रवार को कांकेर के दौरे पर हैं, जहां वे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों की बैठक लेने वाले हैं. अपने पिछले दौरे के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य मे तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए थे. निर्माण कार्य के निरीक्षण के डर से जिला प्रशासन ने मजदूरों को रात में ही अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए लगा दिया.

मुख्य सचिव लखनपुरी में औद्योगिक क्षेत्र और बालिका छात्रावास के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने वाले थे, लेकिन यहां कार्य अधूरा पड़ा था. जिसके बाद कोरोना काल में नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए जिला प्रशासन ने रात के अंधेरे में करीब 100 मजदूरों को काम में लगा दिया, ताकि मुख्य सचिव को काम दिखाया जा सके.

पढ़ें- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्य सचिव आरपी मंडल ने ली बैठक, सभी अधिकारी हुए शामिल

अधिकारियों का यह कारनामा सामने आने के बाद प्रशासन की जमकर किरकरी हो रही है. मुख्य सचिव आरपी मंडल कांकेर पहुंचकर अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं. बैठक पूरी होने के बाद ही बाकी की बात सामने आ पाएगी. सवाल यह उठता है कि, अधिकारियों ने ऐसी लापरवाही क्यों की और कितने दिन पहले उन्हें कार्य पूरा कराने के निर्देश मिले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details