छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर के तालाबों का किया जा रहा सौंदर्यीकरण - Beautification of Kanker Ponds

कांकेर में तालाबों का अस्तित्व खतरे में है. इसे देखते हुए प्रशासन ने तालाबों का सौंदर्यीकरण शुरू कर दिया है.

beautification-of-the-ponds-in-kanker
तालाबों का सौंदर्यीकरण

By

Published : Feb 6, 2021, 11:10 AM IST

Updated : Feb 6, 2021, 3:55 PM IST

कांकेर :शहर के तालाबों का अस्तित्व खतरे में नजर आ रहा है. इसे लेकर प्रशासन शहर के डांडिया तालाब का सौंदर्यीकरण कर रहा है, जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है. इस बीच कलेक्टर के निर्देश पर शहर के शीतला तलाब के अलावा अन्य 6 तालाबों समेत शहर के दो चौराहों का सौंदर्यीकरण करने की योजना तैयार की गई है.

तालाबों का सौंदर्यीकरण


नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर शहर के सभी तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाना है. डांडिया तालाब में सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. इसके साथ शीतला पारा के शीतला तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए कलेक्टर ने डीएमएफ फंड से राशि उपलब्ध करवा दी है.

पढ़ें- कांकेर: वेतन विसंगति से जूझ रहे लिपिक संघ ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन

लगातार तालाबों का किया जा रहा सौंदर्यीकरण

डांडिया तालाब में सौंदर्यीकरण करने के लिए टो वॉल का निर्माण, पिचिंग कार्य, गार्डन डेवलपमेंट, ओपन जिम उपकरण के साथ पाथ-वे बनाने की बात कही गई है, जिसमें आम लोग यहां पहुंचकर अपने स्वास्थ्य के लिए उपयुक्त सामानों का सदुपयोग कर सकें. इसके अलावा शहर के दीवान तालाब, बैजनाथ तालाब, कंकालिन तालाब, रामनगर के धोबी घाट तालाब का सौंदर्यीकरण करने के साथ ही शहर के घड़ी चौक और ज्ञानी चौक के सौंदर्यीकरण की योजना बनाकर प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है. शहर के ऐतिहासिक तलाबों का दिन-ब-दिन अस्तित्व खतरे में नजर आ रहा है. तालाबों की मेढ़ पर लगातार कब्जे कर घर बना लिए जा रहे हैं. आधे से ज्यादा ऐतिहासिक तलाब अब विलुप्त हो चुके हैं.

Last Updated : Feb 6, 2021, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details