कांकेर:छत्तीसगढ़ में कांकेर शहर के शीतलापारा वार्ड में इन दिनों रोजाना कुछ भालू आइसक्रीम के लालच में पहुंच रहे हैं. आइसक्रीम विक्रेताओं के ठेलों में रखे आइसक्रीम भालू चट कर जा रहे हैं, जिससे आइसक्रीम विक्रेता परेशान हैं. आइसक्रीम विक्रेताओं की मानें तो भालुओं ने अब तक पचास हजार से ज्यादा की आइसक्रीम चट कर चुके हैं.
रोजाना आइसक्रीम खाने पहुंच रहे हैं भालू
आइसक्रीम संचालक अंकित कुमावत बताते है कि दुकान बंद कर जब वह आइसक्रीम वैन लेकर घर वापस लौटते हैं, तो पूरी आइसक्रीम खत्म नहीं होती है. ऐसे में बची आइसक्रीम को वैन में ही रख देते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से भालू रात के समय यहां आकर आइसक्रीम निकालकर खा रहे हैं. भालुओं के चलते आइसक्रीम दुकानदारों को रात में जागकर रखवाली भी करनी पड़ रही है. यहां रहने वाले लोगों में डर का माहौल है.