कांकेर:इलाके में इन दिनों लोग भालू के खौफ से घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. बावजूद इसके वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा हैं. बस्तियों में भालू के घूमने से लोग दहशत में हैं.
शहर के आदर्श नगर में दिन दहाड़े बस्ती की गलियों में भालू को घूमते हुए देखा गया. दरअसल शाम होते ही भालू पहाड़ से उतर कर बस्ती की ओर रुख कर लेता है, जिससे लोगों की जान खतरे में है.