छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: पेड़ के रास्ते दुकान में घुसा भालू - जामवंत परियोजना

कांकेर में भालुओं ने आतंक मचाया हुआ है. बुधवार देर रात एक भालू डेली नीड्स की दुकान में घुस गया और वहां रखा सारा सामान तहस-नहस कर दिया.

Bear in city
सड़क पर घूमता भालू

By

Published : Feb 4, 2021, 12:47 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 1:17 PM IST

कांकेर: शहर में भालुओं ने आतंक मचाया हुआ है. भालू लगातार शहर की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे लोग डरे हुए हैं. बुधवार देर रात एक भालू डेली नीड्स की दुकान में घुस गया और वहां रखा सारा सामान तहस-नहस कर दिया.

पेड़ के रास्ते दुकान में घुसा भालू

वन परिक्षेत्र अधिकारी कैलाश ठाकुर ने बताया कि दुकान पेड़ से लगा हुआ था. भालू पेड़ की आड़ से दुकान की छत पर आ गया और वहां से दुकान के अंदर घुस गया. फिलहाल भालू के आतंक से हुए नुकसान का पता नहीं चल पाया है. कैलाश ठाकुर ने कहा कि दुकान मालिक के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाएगा.

भालुओं ने फैलाया सामान

भालू की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत

ग्रामीणों का कहना है कि नरहरपुर इलाके में लगातार भालुओं को देखा जा रहा है. रिहायशी इलाकों में भालुओं की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत है. साथ ही वन विभाग के ढीले रवैये को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है. भालुओं के बार-बार रिहायशी इलाकों में रुख करने की घटनाओं ने जामवंत परियोजना पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. जामवंत परियोजना के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं, बावजूद इसके भालू भोजन-पानी की तलाश में शहरों का रुख कर रहे हैं.

पढ़ें: कोरबा: 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पकड़ में आया आदमखोर भालू

लगातार शहरों का रुख कर रहे भालू

छत्तीसगढ़ में जंगल का क्षेत्र काफी बड़ा है. ऐसे में कई जिलों से भालुओं के आतंक की घटनाएं सामने आती हैं. इसके साथ ही वन विभाग को भी लगातार जानकारी दी जाती है. हाल के दिनों में भी कई रहवासी इलाकों में जंगली जानवरों ने दस्तक दी है. इन दिनों खेतों में बुआई का काम जारी है. खेतों में काम करने वाले मजदूर शाम तक वहीं रहते हैं, जिससे उनकी जान पर खतरा बना हुआ है. जानकर बताते हैं कि जंगलों में लगातार हो रहे अतिक्रमण के चलते भालू शहर की ओर रुख कर रहे हैं.

पढ़ें: सरगुजा: गांव के करीब खेत में भालू ने दिया दो शावकों को जन्म

बीते कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ में भालुओं के हमले

  • 22 जनवरी को कोरिया की एक बस्ती में भालू देखा गया था. बस्ती में भालू दिखने के बाद से लोग दहशत में थे.
  • 22 जनवरी को कोरिया के रिहायशी इलाके में सड़क पर भालू को घूमते देखा गया था.
  • 6 जनवरी को बिलासपुर के पेण्ड्रा के बचारवार गांव की गलियों में देर रात एक भालू को घूमते देखा गया था.
  • 1 महीने पहले कांकेर के थाने में भालू घुस गया था. जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.
  • कोरबा वन परिक्षेत्र से भालू रिहायशी इलाके में पहुंचा था. जिसके कारण इलाके में डर का माहौल बना हुआ था.
  • मरवाही के मगुरदा गांव में सुबह शौच करने गए युवक पर भालू ने हमला कर दिया. जिसके बाद युवक घायल हो गया. युवक के सिर, पीठ और दोनों हाथों में चोट आई थी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
  • बलरामपुर के कटरा ग्राम पंचायत में भालू के हमले से दो ग्रामीणों की मौत हो गई. ग्रामीण लकड़ी काटने जंगल जा रहे थे. इस दौरान भालू ने उन पर हमला कर दिया. घटना के बाद से ग्रामीण काफी डरे हुए हैं.
Last Updated : Feb 4, 2021, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details