कांकेर: शहर के बीच भालू के हमले में दो बच्चे बाल-बाल बच गए. उदय नगर वार्ड में शाम करीब साढ़े 7 बजे भालू घुस आया, जिसने बाहर खेल रहे बच्चों को दौड़ा दिया. एक बच्चा तो जैसे-तैसे भाग निकला और दूसरे बच्चे ने गेट से कूदकर अपनी जान बचाई. इस दौरान भालू उसके काफी नजदीक तक पहुंच गया था.
भालू ने किया हमला, बच्चों ने इस तरह बचाई अपनी जान, देंखे VIDEO - कांकेर में भालू का हमला
शहर में भालू के हमले से दो बच्चे बाल-बाल बचे. भालू ने दोनों बच्चों पर हमला करने की कोशिश की. एक बच्चे ने गेट से कूदकर अपनी जान बचाई.
बच्चे ने भालू से बचाई अपनी जान
पूर्व पार्षद संजू अहिरवार का बेटा अपने साथी के साथ बाहर खेल रहा था तभी अचानक पहाड़ी की ओर से भालू उतर आया और उसने बच्चों को देख उन पर हमला करने की कोशिश की. बच्चे जैसे-तैसे भागे, लेकिन भालू एक बच्चे के पीछे पड़ गया था. गनीमत रही कि बच्चा सही समय पर गेट पर चढ़कर कूद गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था. भालू ने गेट पर चढ़ने की भी कोशिश की. ये पूरी घटना घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.