छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में धान कटाई कर रही महिलाओं पर भालू ने किया हमला, 4 गंभीर रूप से घायल - bear attack on women

कांकेर में धान कटाई कर रही महिलाओं पर भालू ने हमला कर दिया. महिलाएं खेत में धान कटाई कर रही थीं. जिला मुख्यालय से सटे पंडरीपानी का यह मामला है. घटना में घायल 4 महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

Bear attack on three women in Kanker
महिलाओं पर भालू का हमला

By

Published : Nov 9, 2021, 1:55 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 4:13 PM IST

कांकेर: कांकेर जिले में वन्य प्राणियों का आतंक (wild animal terror) जारी है. जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंडरीपानी में मंगलवार को खेत में धान कटाई कर रही 4 महिलाओं पर भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमले से चारों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन सभी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. जानकरी के अनुसार पंडरीपानी निवासी भुनेश्वरी चक्रधारी, सुखबाई मरकाम, वेनिका निषाद, निर्मल साहू पंडरीपानी के नदी किनारे खेत में धान की कटाई कर रही थीं. इसी दौरान भालू ने उन पर हमला कर दिया.

महिलाओं पर भालू का हमला

शहर में भालू से दहशत का माहौल

शहर में इन दिनों भालू से दहशत का माहौल है. भालू जंगल छोड़ इंसानी बस्तियों का रुख करने लगे हैं. भालुओं का झुंड शहर में कभी भी, कहीं भी दिखाई दे जाता है. वन विभाग ने जामवंत परियोजना के तहत शिव नगर से ठेलकाबोड़ तक विस्तृत पहाड़ी को भालुओं के आवास का रूप दे दिया है. रिहाईशी बस्ती के पास भालुओं के लिए आवास बनाना, आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

कांकेर में तेजी से बढ़ रही भालुओं की संख्या

बता दें कि कांकेर जिले में भालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वनमंडल कांकेर के तहत 71 भालू, 34 तेंदुआ और 38 लकड़बग्घा हैं. वहीं कांकेर परिक्षेत्र में 27 भालू, 10 तेंदुआ और 20 लकड़बग्घा हैं. इसी तरह शाकाहारी वन्य जीवों में कांकेर वन मंडल में चीतल 27, जंगली सुअर 8, नीलगाय 5, बर्किंग डियर कोटरी 15 और लंगूर 599 मौजूद हैं.

Last Updated : Nov 9, 2021, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details