कांकेर: आज कांकेर के मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर में कांकेर पुलिस विभाग द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम 'पोदला उरस्कना' के तहत वृक्षारोपण किया गया. पोदला उरसकना का अर्थ गोंडी भाषा में 'वृक्षारोपण अभियान' होता है. कार्यक्रम में कई प्रकार के फलदार पौधों को लगाया (Bastar Police started 'Podla Urskana' campaign for greenery) गया. कार्यक्रम में विधायक शिशुपाल शोरी, प्रियंका शुक्ला कलेक्टर कांकेर, एस पी सलभ सिन्हा, डीएफओ आलोक बाजपाई, नगर पालिका अध्यक्ष सरोज ठाकुर और कई वरिष्ठ नागरिक समेत स्कूल के विद्यार्थी ने पौधे रोपित किए.
'पोदला उरस्कना' महाअभियान शुरू क्या होता है पोदला उरसकना का अर्थ: पोदला उरसकना का अर्थ गोंडी भाषा में 'वृक्षारोपण अभियान' (Podla Urskana) होता है. स्थानिय लोगोें को इस वृक्षारोपण अभियान से जोड़ने के लिए इस शब्द का उपयोग किया गया है.
यह भी पढ़ें:कांकेर में मंकीपॉक्स संदिग्ध छात्र के गांव पहुंचा स्वास्थ्य विभाग, ये रही वजह
लोगों को जागरूक करने चलाया अभियान: आगामी सालों में पौधे जब वृक्ष का रूप ले तो मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर में आने वाले लोग फलों का उपयोग कर सकेंगे. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि लोग ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के प्रति जागरूक हों सकें.
पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रयास: कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने कहा कि "इस आयोजन के दौरान क्षेत्र के स्थानीय निवासियों, पर्यावरण संरक्षण संगठनों, वरिष्ठजनों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी. इससे न केवल पुलिस एवं जनता के बीच संबंधों को मजबूत किया जा सकेगा, बल्कि रोपे पौधों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी. पुलिस के साथ आमजन भी इन पौधों को पेड़ बनने तक सुरक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी निभाएंगे. साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु एक माहौल बनेगा.