कांकेर: जहां एक ओर पूरी दुनिया वैलेंटाइन डे मना रही है. वहीं दूसरी ओर इसके विरोध में बजरंग दल समेत कई हिंदूवादी संगठन सड़क पर उतर आए हैं. कांकेर में एक दिन पहले ही गार्डनों और गढ़िया पहाड़ में बजरंग दल ने चेतावनी रैली और वेलेंटाइन डे के बहिष्कार का बोर्ड लगा दिया था. बजरंग दल के कार्यकर्ता वैलेंटाइन डे के विरोध में बाइक रैली निकाली. गार्डनों में नारे लगाते रहे. बजरंज दल ने गढ़िया पहाड़ में एक जोड़े को उठक-बैठक तक करा दिया. वहां मौजूद पुलिस मूक दर्शक बनी रही.
हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य सड़कों पर उतरे. वे हाथों में लाठी लेकर निकले. वाहन रैली निकाल कर जमकर नारेबाजी की. बता दें कि रविवार को ही लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा थी. पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे और दूसरी पारी की परीक्षा 3 से 5 बजे तक होनी है. दूर-दराज से आए परीक्षार्थियों ने 10 से 12 के बीच पहली पारी की परीक्षा दी. परीक्षार्थी 3 घंटे पार्क में आराम करना चाह रहे थे, लेकिन वैलेंटाइन डे के विरोध के चलते परीक्षार्थी कहीं भी नहीं बैठ पा रहे थे. एक परीक्षार्थी ने नाम न बताने की शर्त में कहा कि ये सरासर गुंडई है. हम आराम करने किसी पार्क में बैठ भी जाएंगे तो परेशान किया जाएगा.