छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर : नरहरदेव खेल मैदान की हालत बदतर, ऐसे में कैसे होगी राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता

नरहरदेव खेल मैदान की हालत खराब है. यहां 13 अक्टूबर से राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता होनी है. ऐसे में इसके आयोजन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

नरहरदेव खेल मैदान की हालत बद से बदत्तर

By

Published : Oct 12, 2019, 8:11 AM IST

Updated : Oct 12, 2019, 12:34 PM IST

कांकेर : शहर में पहले से ही खेल मैदान की कमी है, लेकिन जो चुनिंदा खेल मैदान है, उसकी भी देखरेख नहीं हो रही है. शहर के बीच एकमात्र नरहरदेव खेल मैदान है, जिसे आज कल प्रशासन ने आयोजन कार्यक्रम स्थल बनाकर रख दिया है, जिससे खिलाड़ी निराश हैं.

नरहरदेव खेल मैदान की हालत बद से बदत्तर

दूसरी तरफ 13 अक्टूबर से नरहरदेव खेल मैदान में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है पर खेल मैदान की हालत बदहाल है. ऐसे में इसके आयोजन पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि कैसे आयोजन हो पाएगा. बता दें कि खेल मैदान में रावण दहन किया गया, जिसके बाद मैदान की सफाई भी नहीं की गई. ऐसे में खिलाड़ियों को खेलने के लिए जगह नहीं मिल रही है.

खेल मैदान में बाउंड्रीवाल तक नहीं
इस खेल मैदान में बाउंड्रीवाल की मांग सालों से की जा रही है ताकि यहां असमाजिक तत्व प्रवेश न कर सके, लेकिन इस मांग पर भी प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंगी. बता दें कि इस मैदान में शराबियों को जमावड़ा लगा रहता है, जिसकी शिकायतें कई बार की जा चुकी हैं.

खिलाड़ियों के लिए एकमात्र मैदान

शहर के खिलाड़ियों के पास खेलने के लिए मात्र एक ही खेल मैदान बचा है. ऐसे में प्रशासन की ओर से की जा लापरवाही खिलाड़ियों के भविष्य पर प्रश्नचिंह लगा रहा है. इन तमाम समस्याओं पर शहर के खिलाड़ी आकाश राव ने कहा की मैदान में बाउंड्रीवाल की बहुत जरूरत है, जिससे यहां वाहनों का प्रवेश बंद हो सके. खिलाड़ी प्रकाश तिवारी ने कहा कि यहां कार्यक्रम और आयोजन बंद किए जाने चाहिए.

Last Updated : Oct 12, 2019, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details