Attractive Polling Centers In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के आकर्षक मतदान केंद्र! बांस छींद से सजा इको फ्रेंडली बूथ, आदर्श मतदान केंद्र में अलग अलग संस्कृति, रेनबो बूथ सुरक्षा ट्रांसजेंडर्स के हाथों में - Rainbow polling Booth
Attractive Polling Centers In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अलग अलग बूथ बनाए गए हैं. इन बूथों के जरिए संस्कृति बचाने, पर्यावरण संरक्षण और समानता का संदेश दिया जा रहा है. Chhattisgarh Election 2023
कांकेर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को बूथ तक लाने प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में महिलाओं के लिए पिंक बूथ, संगवारी बूथ बनाए गए थे. इस बार निर्वाचन आयोग इससे दो कदम आगे बढ़ते हुए इको फेंडली बूथ, आदर्श मतदान केंद्र और रेनबो बूथ बनाया है. ये तीनों मतदान केंद्र चुनाव से पहले ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.
कांकेर में ETV भारत ने इको फेंडली बूथ, आदर्श मतदान केंद्र और रेनबो बूथ का जाएजा लिया. इन तीनों बूथ के जरिए चुनाव आयोग वोटिंग परसेंट बढ़ाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण, संस्कृति संरक्षण और जेंडर समानता का संदेश लोगों को देने की कोशिश कर रहा है.
इको फ्रेंडली मतदान केंद्र: तीन इको फ्रेंडली मतदान केंद्र अंतागढ़ के सोहगांव, भानुप्रतापपुर के धनगुडरा और कांकेर के चिवरांज में तैयार किए गए हैं. इन मतदान केंद्रों को वन विभाग ने तैयार किया है. जिसमें प्राकृतिक वस्तुओं जैसे बांस, छींद के पत्तों का उपयोग किया है. प्रवेश द्वार, प्रतीक्षालय, सेल्फी कॉर्नर बनाने बांस और पत्तियों का उपयोग किया गया है. पानी रखने और पीने के लिए मिट्टी के बर्तन रखे गए हैं.
आदर्श मतदान केंद्र में अलग अलग संस्कृति की झलक:कांकेर की तीनों विधानसभा में 30 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कांकेर, भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ विधानसभा में 10-10 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्रों को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया है.दीवारों में रंग रोगन करते हुए बस्तर की कलाकृतियों को उकेरा गया है.
ETV भारत ने कांकेर के नंदनमारा में आदर्श मतदान केंद्र का जाएजा लिया. आदर्श मतदान केंद्र में छत्तीसगढ़, आदिवासी और कांकेर में बहुसंख्यक बंगाली समाज की संस्कृति को दिखाया गया. सोमवार को मतदान सामग्री के साथ मतदान दल आदर्श केंद्र पहुंचा. जहां मतदानकर्मियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. स्कूली बच्चों ने फूल देकर मतदान दलों का स्वागत किया.
नंदनमारा का मतदान केंद्र आदिवासी संस्कृति को दर्शाते बनाया गया है. जिसमे आदिवासी संस्कृति की झलक दिखाई दे रही है. मतदाताओं को यहां आकर अच्छा लगे, इस उद्देश्य के साथ आदर्श मतदान केंद्र को बनाया गया है- नोडल अधिकारी
ट्रांसजेंडर्स के लिए रेनबो मतदान केंद्र: अंतागढ़ विधानसभा के पखांजूर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक-3 में ट्रांसजेंडर्स के लिए देश का पहला रेनबो मतदान केंद्र बनाया गया है. इंद्रधनुष के सात रंगों से इस मतदान केंद्र को सजाया गया है. इस केंद्र के अंतर्गत 8 तृतीय लिंग वाले मतदाता हैं. इस वर्ग वालों का झंडा सतरंगी होता है.इस वजह से इन केंद्र को इंद्रधनुष के सात रंगों में बनाया गया है. रेनबो मतदान केंद्र की खासियत है कि यहां की सुरक्षा बस्तर फाइटर्स के 7 ट्रांसजेंडर सुरक्षा कर्मी करेंगे.
वोटिंग के बाद सेल्फी भी: हम साथ-साथ हैं, सेल्फी कॉर्नर बनाए गए हैं. जहां मतदाताओं को पूरे परिवार के साथ पहुंचकर मतदान करने के बाद सेल्फी लेना होगा. इस सेल्फी को अंतागढ़ के वोटर इस 7389562231 पर, भानुप्रतापपुर के वोटर्स 8269321782 पर और कांकेर के मतदाता 8871574930 पर वाट्सएप कर सकते हैं. सभी फोटो की जांच के बाद दिवाली के पहले लकी ड्रॉ निकाला जाएगा. तीनों विधानसभा से 3-3 विजेताओं को नकद पुरस्कार दिया जाएगा.