कांकेर:कोतवाली थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि "थान क्षेत्र की एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई. एक निजी बैंक के सहायक प्रबंधक ने उसे शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और विडियो बनाया है. मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है."
यह है पूरा मामला:पुलिस ने बताया कि "आरोपी सहायक प्रबंधक ने पहले तो पीडि़ता को शादी का झांसा दिया. फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस बीच आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो बना लिया. जिसे ब्लैकमेल करते हुए दुष्कर्म करता रहा. आरोपी की इस हरकत से परेशान पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है."
मुंहबोले भाई ने नाबालिग बहन का किया था रेप:23 जनवरी 2023 को अंतागढ़ थाना में मुंहबोले भाई ने नाबालिग बहन से रेप का मामला सामने आया था. जिस बहन ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का वादा लिया था. उसी भाई ने उसका रेप किया था. मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग गर्भवती हो गई, नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.