छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: 2 के आंकड़े से फिर दूर हुई बीजेपी के लिए नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी - BJP AND CONGRESS

बीजेपी के हाथ से कांकेर नगर पालिका की कुर्सी एक बार फिर छिन गई है. इस चुनाव में हार के बाद बीजेपी के लिए यह इंतजार और भी लंबा हो गया है.

ASSEMENT OF SEATS_NAGAR NIKAY ELECTIONS 2019_KANER
विजयी प्रत्य़ाशी

By

Published : Dec 26, 2019, 2:09 PM IST

कांकेर:नगरीय निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस नगर पालिका अध्यक्ष के लिए मंथन में जुटी है. लोगों के बीच कांग्रेस से जीत कर आई महिला पार्षदों में से किसे अध्यक्ष बनाया जाएगा, इसकी चर्चा तेज हो गई है. वहीं भाजपा अपने हार पर मंथन करने में लगी हुई है. दो सीट के आंकड़े ने एक बार फिर बीजेपी को नगर पालिका की कुर्सी दूर कर दी है. बीजेपी के 3 प्रत्याशी 2 वोट के अंतर से चुनाव हार गए हैं.

2 के आंकड़े से फिर दूर हुई बीजेपी की कांकेर नगर पालिका की कुर्सी

राजापारा वार्ड से बीजेपी के अजय मोटवानी को कांग्रेस के आनंद चौरसिया ने दो वोट से हरा दिया. वहीं शिव नगर वार्ड में भी बीजेपी की प्रत्याशी शकुंतला जैन कांग्रेस की लीना जैन से दो वोट से चुनाव हार गई. इसके साथ ही कंकालिन पारा वार्ड में भी बीजेपी के प्रत्याशी उत्तम यादव को निर्दलीय माला तिवारी ने दो वोट से हरा दिया. इसमें से दो सीट कांग्रेस के पास गई. ऐसे में कांग्रेस का आंकड़ा 11 को छू लिया है. इससे यह कहा जा सकता है कि दो के आंकड़े ने बीजेपी को शहर की सत्ता से दूर कर दिया है.

लंबा हुआ बीजेपी का इंतजार
बीजेपी कांकेर नगर पालिका के इतिहास में आज तक अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा नहीं कर सकी है. अब इस चुनाव में हार के बाद बीजेपी के लिए यह इंतजार और भी लंबा हो चुका है. वहीं अब कांग्रेस में किसके हाथ में अध्यक्ष की सीट जाएगी यह देखना भी दिलचस्प होगा. क्योंकि कांग्रेस में एक से अधिक दावेदार अध्यक्ष पद के नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details