कांकेर:चीन के साथ गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए चारामा ब्लॉक के गिधाली गांव के जवान गणेश कुंजाम के परिवार से मिलने शनिवार को विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी और आबकारी मंत्री कवासी लखमा पहुंचे. उन्होंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष और आबकारी मंत्री ने शहीद के परिजनों को हौसला बांधा और गणेश की शहादत पर पूरे प्रदेश को गर्व होने की बात कही.
दोनों ही नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा है कि वो हर मुसीबत में उनके साथ खड़े रहेंगे. बता दें शहीद गणेश कुंजाम अपने माता-पिता के बुढ़ापे के एकमात्र सहारा थे. जो कि चीन के सैनिकों के साथ हुई झड़प में देश की सीमा की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे. गणेश कुंजाम के परिजनों से मुलाकात के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ शासन ने शहीद गणेश राम कुंजाम की बहन गंगा कुंजाम को शासकीय सेवा में तृतीय श्रेणी के पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की घोषणा की है. साथ ही शहीद गणेश कुंजाम की प्रतिमा स्थापित किया जाएगा. उनके नाम पर प्रवेश द्वार भी बनाया जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर ग्राम गिधाली के प्राथमिक विद्यालय को शहीद गणेश राम कुंजाम के नाम पर किया गया है.