कांकेर: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पेसा कानून, पांचवी अनुसूची, भू अधिकार कानून, वन अधिकार कानून तमाम कानूनों के रहते बोधघाट परियोजना का बनना मुश्किल है.
अरविंद नेताम ने सीएम पर लगाया समय न देने का आरोप
अरविंद नेताम ने मीडिया से सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सोहन पोटाई बनने को लेकर कार्यकारणी के साथ प्रथम नगर आगमन पर भी बयान दिया. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जो बोधघाट को लेकर राजनिति का आरोप लगा रहे हैं, तो हम तो 40 से 50 साल से राजनीति कर रहे हैं. यह तो अभी आए हैं. 50 साल पहले भी बोलते थे, अब भी बोलते हैं कोई नई बात थोड़ी न है.