छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Feb 24, 2021, 10:46 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 10:59 PM IST

ETV Bharat / state

'पेसा कानून के रहते बोधघाट परियोजना का बनना मुश्किल'

आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पेसा कानून, पांचवी अनुसूची, भू अधिकार कानून, वन अधिकार कानून तमाम कानूनों के रहते बोधघाट परियोजना का बनना मुश्किल है.

arvind-netam-statement-about-bodhghat-project
आदिवासी नेता अरविंद नेताम

कांकेर: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पेसा कानून, पांचवी अनुसूची, भू अधिकार कानून, वन अधिकार कानून तमाम कानूनों के रहते बोधघाट परियोजना का बनना मुश्किल है.

आदिवासी नेता अरविंद नेताम का बयान

अरविंद नेताम ने सीएम पर लगाया समय न देने का आरोप
अरविंद नेताम ने मीडिया से सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सोहन पोटाई बनने को लेकर कार्यकारणी के साथ प्रथम नगर आगमन पर भी बयान दिया. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जो बोधघाट को लेकर राजनिति का आरोप लगा रहे हैं, तो हम तो 40 से 50 साल से राजनीति कर रहे हैं. यह तो अभी आए हैं. 50 साल पहले भी बोलते थे, अब भी बोलते हैं कोई नई बात थोड़ी न है.

व्यक्तिगत टिप्पणी मुख्यमंत्री की गरिमा के अनुकूल नहीं: अरविंद नेताम

बोधघाट परियोजना का बनना मुश्किल

अरविंद नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोधघाट को लेकर राजनीतिकरण का आरोप लगा रहे हैं. ये गलत है पेसा कानून के रहते बोधघाट परियोजना का बनना मुश्किल है.

Last Updated : Feb 24, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details