छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: आर्मी जवान ने अपनी मां को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार - कांकेर क्राइम न्यूज

शराब पीने से मना करने पर आक्रोशित आर्मी जवान ने अपनी मां को पीट-पीट कर घायल कर दिया. घायल मां की उपचार के दौरान मौत हो गई. मां की हत्या के आरोपी आर्मी जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Army jawan beaten to death by his mother Accused arrested
आर्मी जवान ने अपनी मां को पीटकर मार डाला, गिरफ्तार

By

Published : Feb 24, 2021, 10:49 PM IST

कांकेर: घर के अंदर शराब पीने से मना करने पर आक्रोशित आर्मी जवान ने अपनी मां को पीट-पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया. जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. मां की हत्या के आरोपी आर्मी जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मां की हत्या का आरोपी है आर्मी जवान

नरहरपुर थाना क्षेत्र गांव डोमपदर के रहने वाले आर्मी जवान बलवीर मरकाम को पुलिस ने उसकी मां की हत्या के अरोप में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पुछताछ कर रही है. आरोपी बलवीर मरकाम ने पुलिस को बताया कि वह जब भी छुट्टियों में घर आता था तो उसकी मां घर में शराब पीने से मना करती थी. जिसके चलते वह अपनी मां से नाराज रहता था.

पत्नी के साथ प्रेमी को देखा संदिग्ध हालत में, गर्दन मरोड़ कर दी हत्या

नशे में आरोपी ने की थी मां से मारपीट

22 फरवरी की शाम बलवीर शराब के नशे में था और मां के साथ धान बेचने को लेकर विवाद हो गया. वह अपनी मां को धान बेचने से मना कर रहा था. विवाद बढ़ने पर बलवीर ने अपनी बहन से बात की. बहन को फोन पर धमकाते हुए कहा था कि वह अपनी मां की हत्या कर देगा. इतना कहते हुए फोन काट दिया था. जिसके बाद बलवीर ने अपनी मां को मुक्के और हाथ में पहने कड़े से सिर पर वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. उसके बाद घर के बाड़ी में बने खाद गड्ढे में ले जाकर ढकेल दिया.

बहन की शिकायत पर केस दर्ज

फोन पर मां की हत्या की बात सुनकर बहन पुष्पा नेताम अपने पति दिनेश नेताम के साथ डोमपदर गांव पहुंची. बहन ने देखा कि उसकी मां खाद गड्ढे में बेहोश पड़ी हुई है. उसने अपने घायल मां को तत्काल नरहरपुर अस्पताल ले गई. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कांकेर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उपचार के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई. बुधवार को मृतिका के शव को पोस्टमार्टम किया गया.

बिलासपुर: पैतृक संपत्ति विवाद में की गई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कांकेर एसडीओपी ने दी मामले की जानकारी

मामले की जानकारी देते हुए कांकेर एसडीओपी तस्लीम आरिफ ने बताया कि मृतिका की पुत्री की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था. आरोपी बलवीर मरकार के खिलाफ पूर्व में दर्ज मारपीट का अपराध वाले एफआईआर में अन्य धारा भी जोड़ दी जाएगी. जिसमें उपचार के दौरान महिला की मौत हो जाने से हत्या की धारा को भी जोड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details