अंतागढ़/कांकेर: इस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है. ऐसे में अंतागढ़ विधायक अनूप नाग राशन लेकर गांव टेमरूपानी क्षेत्र में सूखा राशन लेकर पहुंचे. अपने बीच विधायक को पाकर ग्रामीण खुश हो गए और विधायक को अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया.
अंतागढ़ विधायक ने बांटा राशन लोगों ने बताया कि हैंड पम्प खराब हो गया है, जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले को विधायक ने गंभीरता से लिया और तत्काल फोन लगा कर PHE विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया. अधिकारी ने 3 दिनों के भीतर पंप को सुधारने की बात कही है.
कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके बताए
अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हाथ धोने के तरीके बताए और सोशल डिस्टेन्स में रहने से होने वाले फायदे भी बताए. विधायक नाग ने ग्रामीणों को मास्क वितरण किया और लोगों को यह भी बताया कि जब भी अन्य लोगों से बातचीत करें, तो मास्क लगाएं या मुंह ढक कर बात करें. अंतागढ़ विधायक नाग ने कहा कि कोरोना से बचाव ये मुख्य उपाय हैं. इस दौरान क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य दिलीप बघेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शेख शरीफ कुरैशी, अखिलेश चंदेल समेत विधायक के अंग रक्षक और आम नागरिक मौजूद रहे.