कांकेरः जिला में भी कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है, जिसके चलते कांकेर जिले के लोगों में डर बना हुआ है. जिसे देखते हुए अन्तागढ़ विधायक ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि लोग बिना वजह घर से न निकले और जरूरी काम के लिए बाहर जाने के समय मास्क लगा कर निकले की हिदायत दी है.
जिले में लगातार दो दिनों में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके चलते कांकेर जिला सहम सा गया है. वहीं कोरोना के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने जिले के ब्लॉक भानुप्रातपपुर, दुर्गुकोंदल और जिला मुख्यालय को ग्रीन जोन से हटा कर ऑरेंज जोन घोषित कर दिया है. साथ ही इन तीनों क्षेत्र में सभी अतिआवश्यक दुकानों को छोड़ सभी को बंद करवा कर पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है.
प्रशासन ने अपनाया कड़ा रुख
इन सभी ब्लॉकों के सरहदों को पूरी तरह सील कर दिया गया है. किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव के अंदर और गांव के किसी भी व्यक्ति को बाहर जाने से मना कर दिया गया है. संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने भी कड़ा रुख अपना लिया है. जिले के ग्रीन जोन अन्तागढ़ में भी बेवजह घूमने और बिना मास्क के घर से निकलने वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है, ताकि जनता को कोरोना वायसर से सुरक्षित रखा जा सके.
पढ़ेंः-कांकेर: CMHO दफ्तर समेत जिले में कोरोना के 4 नए मामले, इलाके को किया सील
प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए अन्तागढ़ विधायक अनुप नाग ने क्षेत्र की जनता से शासन-प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइनों को कड़ाई से पालन करने की अपील की है. साथ ही सभी लोगों को बेवजह बाहर घूमने से भी मना किया है.