कांकेर : बीते साल रेलवे रूट से जुड़े जिले के भानुप्रतापपुर को रेलवे नई सौगात देने की तैयारी में है. दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर होते हुए अब केवटी तक ट्रेन दौड़ने लगी है, लेकिन ये सिर्फ दोपहर के समय चलती है, लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए रेलवे ने इस रूट पर सुबह भी ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. हालांकि अभी सिर्फ 15 दिन के ट्रायल पर ट्रेन चलाई जा रही है.
दरअसल, इस रूट की ट्रेन दोपहर में एक बजकर 20 मिनट पर भानुप्रतापुर और 1 बजकर 35 मिनट पर केवटी पहुंचती थी. अब रेलवे ने इस रूट पर सुबह ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जो कि सुबह केवटी से दुर्ग तक चलेगी. यहां के लोगों की काफी समय से ये मांग थी कि, इस रूट पर सुबह ट्रेन चलाई जाए.
30 जुलाई तक ट्रायल
ये ट्रेन अभी ट्रायल के तौर पर चलाई जा रही है. रेलवे ये देखना चाहता है कि इस रूट पर सुबह ट्रेन चलाना, उनके लिए फायदेमंद होता है या नहीं. रेलवे इस रूट पर 30 जुलाई तक फिलहाल ट्रायल ट्रेन चलाएगा. यदि इसमें पर्याप्त यात्री मिलते हैं तो इसे नियमित कर दिया जाएगा, अन्यथा इस ट्रेन को बंद कर दिया जाएगा.