छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर : अंतागढ़ टेपकांड में फंसे मंतूराम के खिलाफ बीजेपी ने की शिकायत - कांकेर

कांकेर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंतूराम पवार के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज कराई है. भाजपा ने मंतूराम पर गलत उम्र बताकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है.

मंतूराम पवार पर एक और मामला दर्ज

By

Published : Sep 22, 2019, 5:34 PM IST

Updated : Sep 22, 2019, 5:45 PM IST

कांकेर: अंतागढ़ टेपकांड विवाद में फंसे मंतूराम पवार एक बार फिर चर्चा में है. अब भाजपा ने मंतूराम के खिलाफ पखांजूर थाने में गलत उम्र बताकर चुनाव लड़ने की शिकायत की है.

कांकेर : अंतागढ़ टेपकांड में फंसे मंतूराम पर एक और मामला दर्ज
भाजपा का आरोप है कि मंतूराम ने 1990 में अपनी उम्र 25 साल बताकर विधानसभा चुनाव लड़ा था जबकि उस समय उनकी उम्र केवल 24 साल ही थी.

भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जब मंतूराम 1990 में CPI(M) के प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल किया था. उस दौरान मंतूराम की उम्र 25 साल से कम थी. उन्होंने झूठा शपथपत्र देकर अपना नामांकन दाखिल किया था.

'SIT जांच करें सरकार'

भाजपाइयों ने कहा कि 'प्रदेश के मुख्यमंत्री हर मामले की जांच के लिए SIT गठन कर रहे हैं. इस मामले में भी SIT जांच करें और मंतूराम के खिलाफ कार्रवाई करें नहीं, तो बीजेपी कार्यकर्ता सड़क से लेकर विधानसभा तक प्रदर्शन करेंगे.

पढ़ें :बड़ी खबर : जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों पर बड़ा फैसला, आयोग बनाएगी सरकार

'जांच की जाएगी'

वहीं मामले में पखांजूर थाना प्रभारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने आवेदन दिया है. मामले की जांच की जाएगी.

Last Updated : Sep 22, 2019, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details