छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री अनिला भेड़िया ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, कहा- जल्द पूरी होगी डॉक्टरों की कमी

अनिला भेड़िया दो दिन से कांकेर दौरे पर थीं. इस दौरान मंत्री ने अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों का हाल-चाल लिया.

अनिला भेड़िया

By

Published : Mar 6, 2019, 9:12 PM IST

कांकेरः छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने डॉक्टरों की कमी का जिक्र करते हुए कहा कि इसे जल्द पूरा किया जाएगा.

वीडियो

दरअसल, अनिला भेड़िया दो दिन से कांकेर दौरे पर थीं. इस दौरान मंत्री ने अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों का हाल-चाल लिया. इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टरों के सही समय पर आने-जाने की जानकारी भी ली.

मंत्री ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जिला अस्पताल में डॉक्टरों की काफी कमी है, जिसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे यहां के लोगों को सही इलाज मिल सके. अस्पताल की कमियों के बारे में मंत्री ने कहा कि यहां किसी प्रकार की कमी नहीं है. डॉक्टरों की कमी जल्द पूरी कर दी जाएगी.

दयनीय है अस्पताल का हालत
हालांकि अस्पताल में मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यहां वर्षों पहले खोला गया आईसीयू बंद है. वहीं लाखों रुपए खर्च कर लाई गई मशीनें भी धूल खा रही हैं. अस्पताल में ट्रामा सेंटर बनाए जाने के लिए लगभग 2 साल पहले स्वीकृति मिली थी, लेकिन अब तक इसका काम भी चालू नहीं हो सका है. इस पर मंत्री का कहना है कि ट्रामा सेंटर की स्वीकृति मिल चुकी है. इसका काम भी जल्द शुरू हो जाएगा.

रेफर सेंटर बुलाते हैं लोग
वर्तमान समय में अस्पताल में सिर्फ मौसमी बीमारियों का ही इलाज हो सकता है बाकी किसी भी बड़ी बीमारी या दुर्घटना में घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी जगह रेफर करना पड़ता है. लोग इस अस्पताल को अब रेफर सेंटर भी बुलाने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details