कांकेर: कांकेर जिले में आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता सहायिका संघ ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कांकेर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिले में 1 फरवरी से किलकारी योजना सुपोषण अभियान संचालित किया जाना है. जहां कुपोषित बच्चो को दोपहर 3 बजे के बाद खाना उपलब्ध कराना है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने कहा कि किलकारी योजना में कुपोषण दूर करने में कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. जिसके लिए जिले को पुरस्कार भी मिलने वाला है. लेकिन पिछले तीन महीने से योजना के तहत दी जाने वाली राशि उन्हें अब तक नहीं मिली है. जिसकी राशि स्व सहायता समूह के खाते में जाती है. इससे पोषण आहार देने में दिक्कत होती है.
नहीं मिली राशि
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआ और सहायिका संघ की जिालध्यक्ष जयश्री राजपूत ने कहा कि कुपोषण दूर कर जिले को पुरस्कार दिलाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. राज्य सरकार ने बजट में कुपोषण दूर करने के लिए करोड़ो रुपये दिए, लेकिन कुपोषण दूर करने के लिए काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को कुछ नहीं मिला.