कांकेर: एक तरफ जहां किरंदुल में आदिवासी अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ राजनीति भी जारी है. आदिवासियों को समर्थन देने किरंदुल जाने से पहले अमित जोगी ने राज्य के वन मंत्री मोहम्मद अकबर पर आरोप लगाते हुए सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है. जोगी का आरोप है कि मोहम्मद अकबर ने अडानी ग्रुप को डिपॉजिट 13 खुदाई के लिए दिया.
ETV भारत से बातचीत में अमित जोगी ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर पर सीधे-सीधे आरोप लगाया है. जोगी ने कहा कि 12 फरवरी को मोहम्मद अकबर के नेतृत्व में पर्यावरण मंडल की बैठक हुई थी, जिसमें नंद राज पर्वत (जहां आदिवासियों के देवता विराजमान हैं) उसे डिपॉजिट 13 में बदलकर अडानी ग्रुप को लौह अयस्क की खुदाई के लिए दिया गया था, जिसके दस्तावेज मौजूद हैं.
क्या है पूरा आरोप-
जोगी ने कहा कि इसके बाद अप्रैल में जब फिर से पर्यावरण मंडल की बैठक हुई तब मोहम्मद अकबर ने अपने अधिकरियों से सवाल किया था कि अब तक काम शुरू क्यों नहीं हुआ है, काम शुरू करने में क्या परेशानी आ रही है. जिसका जवाब 4 दिन से आंदोलन कर रहे आदिवासियों ने दे दिया है.
जोगी ने अकबर से की बाबर की तुलना
अमित जोगी ने पूरे मामले में अकबर को कटघरे में खड़े करते हुए उनकी तुलना बाबर से कर दी. अमित जोगी ने कहा कि, 'जिस तरह बाबर ने राम जन्म भूमि में रामलला के मंदिर को गिरा कर बाबरी मस्जिद बनाई थी. उसी तरह अकबर ने आदिवासियों के नंदी पहाड़ी को डिपॉजिट 13 में तब्दील कर खुदाई के लिए अडानी को दे दिया है.'