कांकेर:आमाबेड़ा में शनिवार को हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में सभी आरोपी नक्सलियों के खिलाफ हमला, जान से मारने की कोशिश, आर्म्स एक्ट, यूएपीए व अन्य धाराओं के तहत केस किया गया है. आरोपी नामजद नक्सलियों के नाम सोनू, तिजु, रीना, रीता, कमली, जोगी, मीना, मुन्ना मंडावी, गंगा, मनोहर, सागर है जिनके खिलाफ डीआरजी ने आमाबेड़ा थाने में केस दर्ज किया है.
क्या हुआ था शनिवार को : जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर आमाबेड़ा क्षेत्र के उसेली जंगलों में शनिवार शाम पुलिस और नक्सलियों के बीच पौन घंटे तक मुठभेड़ चली थी. पुलिस जवानों को भारी पड़ता देख नक्सलियों की हिम्मत पस्त हो गई और मौका देखकर वे आमाबेड़ा के जंगलों में भाग निकले. एसपी शलभ सिन्हा ने मुठभेड़ की पुष्टि की थी. मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद किया गया है. सर्चिंग के दौरान डीआरजी टीम को सोलर, बैटरी, इलेक्ट्रिक वायर, रस्सी, झोला, जरकीन, बाल्टी, गंजी, थाली, पानी बॉटल, नक्सली पर्चा, नक्सली साहित्य सहित भारी मात्रा में अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई थी.