कांकेर:चारभाटा में चुनाव होने के बाद से ही तनाव का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने चुनाव जीतने वाले गुट पर मारपीट का आरोप लगाया था, तो वहीं चुनाव जीतने वाले गुट के लोगों ने भी ग्रामीणों पर मारपीट का आरोप लगाया है कि 'चुनाव हारने वाले लोगों ने जान बूझकर मारपीट की. गांव का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है'. मामले को लेकर लोगों ने एसडीओपी से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
कांकेर: चुनाव के बाद तनाव का माहौल, ग्रामीणों ने एक दूसरे पर लगाया मारपीट का आरोप - तनाव का माहौल
चारभाटा में पंचायत चुनाव होने के बाद तनाव का माहौल है, गांव के लोगों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है, जिसकी शिकायत एसडीओपी से की है.
दरअसल, चारभाटा गांव में चुनाव जीतने के बाद विजयी प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ गांव में जुलूस निकाला था. ग्रामीणों का आरोप है कि 'इसी बीच चुनाव हारने वाले प्रत्याशी के समर्थक बाइक लेकर जुलूस में घुस आए और जब उन्हें ऐसा करने से मना किया गया, तो उन्होंने ने मारपीट की. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत चारामा थाना में दर्ज करवाई थी, कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंच कर एसपी से मामले की शिकायत की है.
दूसरे गुट ने भी दर्ज कराई है शिकायत
चारभाटा से शुक्रवार को काफी संख्या में ग्रामीण जिला मुख्यलय पहुंचे थे, जिन्होंने चुनाव जीतने वाले गुट पर मारपीट का आरोप लगाया था. फिलहाल दोनों पक्षों ने एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है. वहीं पुलिस का कहना है कि 'मामले की जांच की जा रही है, उसके बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि आखिर अपराधी कौन है. साथ ही एसडीओपी तस्लीम आरिफ ने कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.