छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: बच्चों को मिले पोषक आहार इसलिए जिला प्रशासन ने हॉस्टलों को दिया ये निर्देश - प्रशासन का निर्देश

प्रशासन ने जिले के सभी हॉस्टलों में सब्जी उगाने के निर्देश दिए हैं. बच्चों को प्राकृतिक और सेहतमंद खाना देने के लिए हॉस्टल प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं.

kitchen garden in hostels
हॉस्टलों में किचन गार्डन

By

Published : Feb 9, 2020, 11:19 AM IST

Updated : Feb 9, 2020, 11:33 AM IST

कांकेर:पंडरीपानी गांव के प्री मैट्रिक ट्राइबल ब्वॉयज हॉस्टल के 'पोषण वाटिका' से प्रभावित होकर जिला प्रशासन ने हॉस्टल और आश्रमों को अपने कैंपस में सब्जियां लगाने का निर्देश दिया है. इन सब्जियों का इस्तेमाल छात्रों के लिए खाना बनाने के लिए किया जाएगा.

बीज और मिनी किट उपलब्ध कराने के निर्देश
कलेक्टर केएल चौहान ने कहा कि 'बागवानी विभाग ने हॉस्टल प्रबंधकों को बीज और मिनी किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. जिससे कि अलग-अलग तरह के पौधे और सब्जियां उगाई जा सकती हैं.'

प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला
कलेक्टर ने कहा कि 'हॉस्टल के बच्चों को खाने में हरी सब्जियां दी जाएंगी.' उन्होंने कहा कि 'वैज्ञानिक तरीके से सब्जियां उगाने के लिए हम कार्यशाला भी आयोजित करेंगे'

Last Updated : Feb 9, 2020, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details