कांकेर:अंतागढ़ ब्लॉक में लॉकडाउन के दौरान फंसे मजदूरों को प्रशासन ने शनिवार को उनके गृह ग्राम के लिए रवाना कर दिया.
अंतागढ़ एसडीएम ने बताया कि इमलीपदर के 11 मजदूर जो कि कोंडागांव जिले के थे और पैवारी में 6 मजदूर कोरबा जिले के थे. इन सभी को उनके गृह ग्राम भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सारे मजदूरों की देखभाल की गई. उनके खाने और रहने की पूरी व्यवस्था की गई थी.