Action On Encroachment :केरोसिन डालकर सुसाइड की धमकी ,सरकारी जमीन से कब्जा हटाने पहुंची थी टीम - Kanker News
कांकेर में हलबा समाज की जमीन पर कब्जा हटाने प्रशासनिक टीम के सामने हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ.महिलाओं ने प्रशासनिक अमले को अतिक्रमण हटाने से रोका.लेकिन जब टीम नहीं रुकी तो केरोसिन डालकर आत्महत्या करने की धमकी दी गई.
केरोसिन डालकर सुसाइड की धमकी
By
Published : Jul 6, 2023, 11:04 PM IST
केरोसिन डालकर सुसाइड की धमकी
कांकेर :सीएम भूपेश बघेल ने कांकेर में हलबा समजा को सामाजिक भवन देने की घोषणा पिछले साल की थी.जिसके निर्माण को लेकर अब हल्बा समाज और भूमि मालिक आमने-सामने हैं. कांकेर के भण्डारीपारा-इमलीपारा में हल्बा समाज को भूमि का आबंटन की गई थी.जहां निर्माण का काम शुरु किया जाना था.लेकिन इस जमीन पर पहले से ही कुछ लोगों का कब्जा है.
जमीन से कब्जा हटाने के दौरान हंगामा :हलबा समाज के लिए आबंटित जमीन पर कुछ लोग वर्षों से खेती किसानी का कर रहे हैं. जब प्रशासनिक अमले ने भूमि पर काबिज लोगों को हटाना चाहा तो महिलाओं ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्महत्या की धमकी दी.जिसके बाद पुलिस महिलाओं को पकड़कर थाने ले आई.वहीं अब हलबा समाज ने भवन निर्माण के दौरान सुरक्षा मांगी है.
जिस जगह हलबा समाज वाले भवन बना रहे हैं. उस जगह हम लोग वर्षों से खेती कर रहे हैं. हम लोगों को जमीन से हटाया जा रहा है. मर जाएंगे हम लोग लेकिन जमीन नहीं देंगे. सरकार को मेरी भी बात सुननी पड़ेगी. इस तरह किसी गरीब का जमीन लेकर भवन बनाया जा रहा है. -ज्योति मानिकपुरी, जमीन पर कब्जाधारी
महिलाओं के मुताबिक पहले भी विवाद की स्थिति हुई थी. लेकिन सीमांकन किया गया. जिसमें यहां जमीन पट्टा वाले क्षेत्र में आया,लेकिन अब एक बार फिर जबरदस्ती बाउंड्री वॉल को तोड़कर सभी को हटाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने सामाजिक भवन बनने के लिए घोषणा किया था. प्रशासन ने विधिवत रूप से जो है हमें जमीन आवंटन किया है. लेकिन इस जमीन पर कोई दूसरा दावा कर रहा है. राजस्व की टीम आज कब्जा हटाने पहुंची थी. लेकिन कब्जाधारी मालिक हम से ही उलझ गए. सामाजिक भवन सबके काम आएगा. -पंचू राम नायक,हलबा समाज के सामाजिक प्रतिनिधि
इमली पारा में हलबा समाज को भूमि आवंटित किया गया है. जिसकी राशि भी आ गई है. वहां अतिक्रमण था जिसे हटा दिया गया है. वहां भवन निर्माण किया जाएगा. एक परिवार अतिक्रमण किया है जो घर भी है घर से किसी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं किया गया है. दीवाल जिसे अतिरिक्त अतिक्रमण कर बनाया है. उसे तोड़ा गया है. -मनीष साहू, एसडीएम
आपको बता दें कि जब राजस्व का दस्ता अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो काफी देर तक बवाल होता रहा. जमीन पर कब्जा करने वाले परिवार की महिलाएं जेसीबी के आगे खड़ी हो गईं.इस दौरान उन्होंने घर को तोड़ने से रोका.लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने महिलाओं को उठाया और थाने लेकर आई.