छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: 25 किलो खराब मटन व चिकन जब्त - Kanker news

कांकेर में खाद्य विभाग ने मटन व चिकन दुकानों में गंदगी और अमानक मांस बेचने पर कार्रवाई की. 9 अलग-अलग दुकानदारों पर 9 हजार का जुर्माना ठोंका.

Action at mutton and chicken shop in Kanker
कांकेर में मटन व चिकन दुकान पर कार्रवाई

By

Published : Mar 4, 2021, 4:39 PM IST

कांकेर: नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत पुराना बाजार स्थित विभिन्न मटन और चिकन मार्केट में खाद्य विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, विधिक माप विज्ञान (नाप तौल), पशु चिकित्सक विभाग और नगर पालिका परिषद के अधिकारियों की संयुक्त टीम अचानक पहुंची और जांच की. जांच में 20 किलो खराब मटन और 5 किलो खराब चिकन जब्त किया गया.

कई घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

खाद्य विभाग की कार्रवाई

जांच में 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग किये जाने के कारण सद्दाम मटन व चिकन सेंटर से 1 घरेलू गैस सिलेंडर, 1 रेगूलेटर व पाइप, इंडिया चिकन सेंटर से 3 घरेलू सिलेण्डर, 1 सिंगल बर्नर चूल्हा, 1 रेगूलेटर व पाइप, अमजद चिकन सेंटर और मोहम्मद रफीक चिकन सेंटर से घरेलू सिलेंडर की जब्ती खाद्य विभाग ने की.

50,000 रुपए की इमारती लकड़ी के अवैध परिवहन में एक आरोपी गिरफ्तार

खराब मटन-चिकन रखने और गंदगी पर चालानी कार्रवाई

खाद्य अधिकारी टीआर ठाकुर ने बताया कि जब्त सभी सामग्री को मेसर्स इण्डेन गैस एजेंसी के सुपुर्द कर दिया गया है. सद्दाम मटन व चिकन सेंटर से जांच के दौरान पाये गये 20 किलो मटन और इंडिया चिकन सेंटर से 5 किलो कुल 25 किलो मटन जो स्वास्थ्य की दृष्टि से उपयोग के अनुकुल नहीं होने के कारण नष्ट किए जाने के लिए जब्त किया गया है. खराब मटन व चिकन रखने और स्वच्छता का पालन नहीं करने को लेकर 9 चिकन और मटन सेंटर्स के खिलाफ 1-1 हजार रुपये की चालानी कार्रवाई भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details