कांकेर: नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत पुराना बाजार स्थित विभिन्न मटन और चिकन मार्केट में खाद्य विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, विधिक माप विज्ञान (नाप तौल), पशु चिकित्सक विभाग और नगर पालिका परिषद के अधिकारियों की संयुक्त टीम अचानक पहुंची और जांच की. जांच में 20 किलो खराब मटन और 5 किलो खराब चिकन जब्त किया गया.
खाद्य विभाग की कार्रवाई
जांच में 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग किये जाने के कारण सद्दाम मटन व चिकन सेंटर से 1 घरेलू गैस सिलेंडर, 1 रेगूलेटर व पाइप, इंडिया चिकन सेंटर से 3 घरेलू सिलेण्डर, 1 सिंगल बर्नर चूल्हा, 1 रेगूलेटर व पाइप, अमजद चिकन सेंटर और मोहम्मद रफीक चिकन सेंटर से घरेलू सिलेंडर की जब्ती खाद्य विभाग ने की.