छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: पत्नी से अवैध संबंध के शक में गला काटकर कर दी थी युवक की हत्या, आरोपी ने किया आत्मसमर्पण - हत्या

युवक की धारदार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या करने वाले आरोपी ने आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.

आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

By

Published : Mar 31, 2019, 3:34 PM IST

वीडियो
कांकेर: जिले के पखांजुर इलाके में बीती रात घर के बाहर बैठे एक युवक की धारदार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या करने वाले आरोपी ने आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ युवक के अवैध संबंध होने के शक में उसकी हत्या की थी. आरोपी का नाम विनय रॉय बताया जा रहा है

बीती रात पी व्ही 41 में रहने वाले राकेश मंडल पर धारदार हथियार से हमला हुआ था, जिससे उसकी मौत हो गई. इसी बीच आरोपी ने खुद पखांजुर थाने पहुंच हत्या का अपराध कबूल करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया है. आरोपी विनय ने मीडिया के सामने कहा कि उसकी पत्नी का राकेश मंडल के साथ अवैध संबंध था जिसके चलते उसने उसकी हत्या कर दी.


आरोपी विनय ने अपनी पत्नी पर भी हमला किया था जिससे उसके हाथ मे चोट आई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक राकेश अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से उसके गर्दन पर धारदार हथियार से इतना जोरदार प्रहार किया कि उसका सिर धिड़ से अलग हो गया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details