बीती रात पी व्ही 41 में रहने वाले राकेश मंडल पर धारदार हथियार से हमला हुआ था, जिससे उसकी मौत हो गई. इसी बीच आरोपी ने खुद पखांजुर थाने पहुंच हत्या का अपराध कबूल करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया है. आरोपी विनय ने मीडिया के सामने कहा कि उसकी पत्नी का राकेश मंडल के साथ अवैध संबंध था जिसके चलते उसने उसकी हत्या कर दी.
कांकेर: पत्नी से अवैध संबंध के शक में गला काटकर कर दी थी युवक की हत्या, आरोपी ने किया आत्मसमर्पण - हत्या
युवक की धारदार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या करने वाले आरोपी ने आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.
![कांकेर: पत्नी से अवैध संबंध के शक में गला काटकर कर दी थी युवक की हत्या, आरोपी ने किया आत्मसमर्पण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2860103-1050-a7856839-ec4e-463c-b16a-9fe79e4aef10.jpg)
आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
वीडियो
आरोपी विनय ने अपनी पत्नी पर भी हमला किया था जिससे उसके हाथ मे चोट आई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक राकेश अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से उसके गर्दन पर धारदार हथियार से इतना जोरदार प्रहार किया कि उसका सिर धिड़ से अलग हो गया.