छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार - Rape in Pakhanjur

कांकेर के पंखाजूर में पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को ओडिशा से गिरफ्तार किया है.

Accused of raping a minor arrested in pakhanjur kanker
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 19, 2021, 7:53 PM IST

कांकेर:पखांजूर में नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को ओडिशा से गिरफ्तार किया है. नाबालिग ने बताया कि आरोपी ने बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस ने बताया कि नाबालिग के परिजन ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद से ही पुलिस नाबालिग की तलाश में जुट गई थी. इस दौरान नाबालिग का मलकानगिरी ओडिशा में होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. पखांजूर से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम ओडिशा के लिए रवाना की गई. जहां चित्रकोंडा जिला मलकानगिरी से आरोपी संदीप सरकार के पास से नाबालिग को बरामद किया गया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पखांजूर लेकर लौटी.

पढ़ें- अविवाहित बताकर शख्स ने युवती से बनाए शारीरिक संबंध, केस दर्ज

दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम

पीड़िता ने पूछताछ के दौरान आरोपी से मोबाइल पर सम्पर्क होना बताया. नाबालिग ने बताया कि शादी का झांसा देकर आरोपी उसे ओडिशा ले गया था जहां बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता के बयान के आधार पर संदीप सरकार के खिलाफ धारा 363, 366, 376, 376(3) भादवि 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details