कांकेर:पखांजूर में नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को ओडिशा से गिरफ्तार किया है. नाबालिग ने बताया कि आरोपी ने बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस ने बताया कि नाबालिग के परिजन ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद से ही पुलिस नाबालिग की तलाश में जुट गई थी. इस दौरान नाबालिग का मलकानगिरी ओडिशा में होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. पखांजूर से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम ओडिशा के लिए रवाना की गई. जहां चित्रकोंडा जिला मलकानगिरी से आरोपी संदीप सरकार के पास से नाबालिग को बरामद किया गया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पखांजूर लेकर लौटी.