कांकेर:कांकेर पुलिस ने युवती की आपत्तिजनक फोटो बनाकर सोशल साइड पर वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. कांकेर कोतवाली पुलिस ने सोशल साइड इंस्टाग्राम पर युवती की आपत्तिजनक पोस्ट कर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
कांकेर में युवती का आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म, आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचा - objectionable photo viral girl in kanker
कांकेर में युवती का आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवक ने दुष्कर्म किया है. अब सलाखों के पीछे पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें:दंतेवाड़ा के जबेली गांव में सुपारी किलिंग
युवती के साथ दुष्कर्म: कांकेरथाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि कांकेर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी जोगेंद्र कोरेटी पिता (26 ) निवासी बैजनपूरी ने युवती से जान पहचान बना कर उसका फोटो और वीडियो मोबाइल से बना लिया था. फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया था.
इंस्टाग्राम पर युवती का आपत्तिजनक फोटो वायरल: युवती द्वारा आरोपी से मिलने से मना करने पर आरोपी ने इंस्टाग्राम युवती का आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल कर दिया था. जिसकी रिपोर्ट युवती द्वारा थाना कांकेर में कराई गई थी. पुलिस ने आरोपी जोगेंद्र कोरेटी निवासी बैजनपूरी को कुछ ही घंटों के अंतराल में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ धारा 376, 376(2)(ढ), 506, 509( ख) भादवि, 66(E), 67, 67(A) आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल कर दिया गया है.