छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में नाबालिग से गैंगरेप का आरोपी SI सेवा से बर्खास्त - कांकेर में नाबालिग से गैंगरेप

नाबालिग से गैंगरेप के मामले में फरार चल रहा आरोपी SI (सब इंस्पेक्टर) किशोर तिवारी को बर्खास्त कर दिया गया है. कांकेर डीआईजी ने ये कार्रवाई की है.

asi dismissed from service
आरोप किशोर तिवारी

By

Published : Apr 26, 2021, 9:15 PM IST

Updated : Apr 27, 2021, 7:05 AM IST

कांकेर: भानुप्रतापपुर में होली के दिन एक नाबालिग से गैंगरेप के मामले में फरार चल रहा आरोपी SI (सब इंस्पेक्टर) किशोर तिवारी को बर्खास्त कर दिया गया है. बस्तर IG पी सुंदरराज के निर्देश पर DIG विनोद खन्ना ने ये कार्रवाई की है.

3 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

29 मार्च को होली के दिन आरोपी SI किशोर तिवारी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 17 साल की नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मामले में FIR दर्ज कर एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. लेकिन आरोपी SI अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.

पुलिस पर उठ रहे थे सवाल

इस दुष्कर्म और गंभीर अनुशासनहीनता को देखते हुए DIG विनोद खन्ना ने किशोर के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था. जिसके बाद उसे सोमवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. गैंगरेप का आरोपी SI अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. जिसके चलते पुलिस पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं. जिसके बाद DIG ने ये कार्रवाई की है.

सामाजिक संगठनों ने की नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी SI की गिरफ्तारी की मांग

सामाजिक संगठनों ने सौंपा था ज्ञापन

अनुसूचित जाति संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ और अंदकुरी गांडा समाज समन्वय समिति की ओर से राज्यपाल अनुसुइया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया था. समाज की ओर से दुष्कर्म के आरोपी सब इंस्पेक्टर किशोर तिवारी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई थी. समाज के लोगों का कहना था कि पुलिस विभाग आरोपी को बचाने की कोशिश कर रहा है.

Last Updated : Apr 27, 2021, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details