कांकेर:जिले के मुसुरपुट्टा में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है. मामले में उसका पति ही हत्यारा निकला. आरोपी पति ने विवाद के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
पति ही निकला हत्यारा
पुलिस ने महिला की हत्या की गुत्थी 48 घंटे के अंदर सुलझा ली. लिस से मिली जानकरी के अनुसार आरोपी सुरेश भास्कर ने पुराना कर्ज चुकाने के लिए खेत को गिरवी रखने की बात अपनी पत्नी से की. जिसे उसकी पत्नी ने इंकार कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई. दूसरे दिन सुबह पति-पत्नी के बीच खेत गिरवी रखने को लेकर दोबारा बहस हुई. इसी दौरान आरोपी पति ने लोहे की छड़ से उसके सिर पर हमला कर दिया और फरार हो गया.